संजय महिलांग/बेमेतरा : बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के प्रवेश परीक्षा से 6 छात्राओं को कन्या महाविद्यालय बेमेतरा के प्राचार्य अपनी मनमानी करते हुए परीक्षा दिलाने से वंचित कर दिया,जबकि छात्र-छात्राएँ 10 बजे सुबह से महाविद्यालय मेंन गेट से अंदर प्रवेश होने के बावजूद बच्चो से कह दिया कि आधार कार्ड ओरिजनल नही है और उनको पेपर में बैठने ही नही दिया, जिस बात को लेकर बच्चो के परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कन्या महाविद्यालय के सामने हंगामा कर दिया बावजूद अपनी मनमानी के चलते कन्या महाविद्यालय प्राचार्य पी.पी.चन्द्रवंशी ने बच्चो को परीक्षा हॉल में बैठने नही दिया,
उच्चाधिकारी और जिम्मेदार ही देर से पँहुचे-: डिप्टी कलेक्टर एच. गन्धर्व मैडम,तहसीलदार राजकुमार मरावी,ऑब्जर्वर सहित अन्य प्रबंधन के लोग समय से नही पँहुचे और वही राग अलापने लगे कि समय से नही पँहुचे जिसके कारण बच्चे बीएड प्रवेश परीक्षा नही दिला पाए,
कोविड 19 के चलते बच्चे 2 चांस और गंवा चुके है-: कोरोना जैसे महामारी के चलते बच्चे पिछले दो सालों से प्रवेश परीक्षा से वंचित हो चुके हैं इस वर्ष पूरी तरह तैयारी कर पँहुचे छात्रों को आईडी और लेट लतीफी की बात कहते हुए प्राचार्य चंद्रवंशी के मनमानी के चलते फिर से परीक्षा से हाथ गंवा बैठे