रायपुर : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ में ड्राई डे रहेगा। जन्माष्टमी के दिन प्रदेश में सभी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि बंद रहेंगे। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि कृष्ण जन्माष्टमी पर शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग से जारी आदेश के अनुसार घोषित शुष्क दिवस में शराब की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि में शराब बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवधि में शराब के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक रहेगी। छत्तीसगढ़ के सभी जिला कार्यालयों, संभागीय एवं राज्य स्तरीय उडऩदस्ता दल को शराब के अवैध परिवहन तथा विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 30 अगस्त को सराफा बाजार बंद रहेगा। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू एवं सचिव दीपचंद कोटडिया ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बाजार पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक मंगलवार से खुलेगा।
जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्राई डे, सराफा बाजार भी बंद

