प्रांतीय वॉच

पार्षद यासीन मेमन ने अपने जन्मदिन पर स्कूली और आंगनबाड़ी बच्चो को बाँटे स्कूल बैग, कॉपी, पेन

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद यासीन मेमन ने रविवार को अपना जन्मदिन स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। पार्षद ने बोरगांव प्राथमिक शाला में स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को बुलाकर समस्त स्टाफ की मौजूदगी में केक काटा कर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही बच्चों को अपनी ओर से बैग, कॉपी, पानी बोतल व स्कूल के लिए ब्लैक बोर्ड भेंट करते हुए सभी बच्चों को मन लगाकर पढाई करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चों ने इसके लिए पार्षद यासीन मेमन को धन्यवाद भी दिया है।

आपको बता दें कि पार्षद यासीन मेमन हमेशा से ही समाज सेवा से जुड़े कार्यों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले वर्ष अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होंने कोरोना काल के चलते नगरवासियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर निःशुल्क रूप से कोरोना जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। उस समय भी पार्षद यासीन द्वारा किये गए इस पहल की चारों ओर सराहना हुई थी।

इस विषय पर मीडिया से बातचीत के दौरान यासीन मेमन ने कहा कि जब से जनता ने मुझे भरोसा जताकर पार्षद के रूप में चुना है, तब से मेरा यही प्रयास है कि अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यों से मैं जनता को लाभान्वित करूँ। इसी के मद्देनजर आज मैंने अपना जन्मदिन स्कूली व आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया है। बच्चों ने मेरे साथ मिलकर केक काटा इसके पश्चात सभी बच्चों के लिए तोहफे के रूप में मैंने विभिन्न प्रकार की शिक्षा से सम्बंधित सामग्री का वितरण किया। मैं चाहता हूं कि मेरे वार्ड व पूरे नगर के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में रुचि दिखाते हुए मन लगाकर पढाई करें तथा अपने घर-परिवार व नगर का नाम रौशन करें। तथा भविष्य में भी मैं इसी प्रकार से जनसेवा के कार्यों में लगा रहूंगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *