तापस सन्याल/दुर्ग : नगर निगम विवेकानद सभागार सावन मेला का आयोजन किया जाएगा। कल 31 अगस्त दिन मंगलवार सुबह 10 बजे होगा।नगर निगम द्वारा तत्वाधान में सावन मास के पावन माह की समाप्ति पर 31 अगस्त को स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर दुर्ग मै भव्य सावन मेला व सावन झूले का आयोजन किया गया है इस मेले में समाज की अग्रणी व सम्मानीय माताओं व महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न खेलों कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ थाली सजाओ घोड़ा दौड़ मेहंदी लगाओ खो खो रस्सी खींच इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया है l
इस कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि विधायक श्री अरुण वोरा,अध्यक्षता महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, विशिष्ट अतिथि सभापति राजेश यादव,संस्कृति एवं मनोरंजन विभाग प्रभारी, अनूप चंदनिया और अन्य मौजूद रहेंगे। नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील है कि विवेकानंद सभागार, सावन मेला आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होवे।
निगम 31 अगस्त को एक दिवसीय आयोजित सावन मेला,होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
