प्रांतीय वॉच

जनता से किया वादा भूली भुपेश सरकार: विष्णुदेव साय

Share this
  • आपसी खींचतान में निकल जायेगा सरकार का कार्यकाल

नरेश राखेचा/धमतरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सोमवार सुबह अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट हेतु धमतरी जिला भाजपा कार्यालय पहुँचे। श्री साय ने यहाँ पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से औपचारिक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की। श्री साय ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले जनता से किये अपने वादे भूल चुकी है और अब तो इनके वरिष्ठ नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई खुलकर सामने आ चुकी है। छग के विधायक अलग अलग धड़ों में बंट चुके हैं। प्रदेश के सभी छोटे बड़े नेता अपने अपने आकाओं के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन करने दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। चिंतन शिविर की आवश्यकता क्यों पड़ी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संगठन में कसावट लाने लगातार चिंतन मनन करते रहती है। अपने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर समयानुकूल नीतियां बनाने के लिये इस तरह के चिंतन शिविर आयोजित किये जाते हैं। श्री साय ने सभी क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने धमतरी जिले के कार्यकर्ताओं के आत्मीय स्वागत के लिये आभार जताया। इस अवसर पर धमतरी जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, विधायक श्रीमती रंजना साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, महेन्द्र पंडित, सरला जैन, अर्चना चौबे, अरविंदर मुंडी, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, ऋषभ देवांगन, मुरारी यदु, हेमंत चंद्राकर, विजय मोटवानी, हेमंत माला, खूबलाल ध्रुव, दमयंतिन साहू, बसंत गजेन्द्र, रोहिताश मिश्रा, मोनिका देवांगन, हेमराज सोनी, सुशीला नाहर, सुशीला तिवारी, रितिका यादव, रेशमा शेख, नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, कीर्तन मीनपाल, अमन राव, अमित साहू, राकेश चंदवानी, प्रीतम साहू, उमेश साहू, अविनाश दुबे, गोविंद ढिल्लों, सूरज शर्मा, आकाश पांडेय, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, प्रतीक चौबे, जितेन्द्र पटेल, विनय जैन, श्रवण मेश्राम, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *