प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहा छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास : शकुंतला साहू

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लवनबंद में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें यादव पारा सामुदायिक भवन 5 लाख, पैकरापारा सामुदायिक भवन 6.50 लाख,आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख एवं सामुदायिक शौचालय 3.50 लाख शामिल है। मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू ने इस अवसर पर ग्राम वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास हो रहा है, गांव- गांव में विकास की गंगा बह रही है ।उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जब से सरकार बनी है तब से लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है,किसानों में नई आशा एवं आत्मविश्वास जगी है अनाज का सही दाम मिलने से उनका तेजी से विकास हो रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं।गांवों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता है। शिक्षा को बढ़ावा देने सरकार कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक एवं स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कर रही है ,साथ ही स्वास्थ्य एवं विद्युत विभाग में नई भर्तियां की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से अंग्रेजी में पढ़ने का सपना साकार कर रही है। उन्होंने उपस्थित जनमानस से सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ग्रामवासियों एवं सरपंच के मांग पर लवनबन्द में धीवर समाज सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, रंगमंच निर्माण हेतु 3 लाख, स्कूल से मेनरोड तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख मल्लिन नाला में स्टॉपडेम निर्माण तथा स्वेच्छानुदान मद से सतनाम महिला स्व सहायता समूह हेतु 5 हजार की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक शकुंतला साहू के प्रति आभार व्यक्त किया गया l इस दौरान गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन श्रीमती प्रेमलता बंजारे जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार,देवीलाल बारवे प्रताप डहरिया,मृत्युंजय वर्मा,बनवारी बारवे,राजू वर्मा,श्यामू विश्वकर्मा,सुनील डहरिया, पुनाराम साहूसरपंच लवनबंद,संतोष जोशी तुलसी मनहरे सरपंच धनगांव ,संदीप मनहरे सरपंच बिटकुली,साधु राम साहू गुरुजी, खिलावन साहू, हीराराम पैकरा,रामदयाल पैकरा,फूलचंद पैकरा, तीरथ पटेल,सोहन साहू, ललित साहू ,जनक राम फेकर,लोकेश्वरी पटेल,द्रोपति पैकरा बेन बाई निराला, संतोषी फेंकर, शंकर पैकरा, फूलचंद साहू ,केशव साहू ,द्वारिका सायतोड़े,बजरंग पटेल, विजय यादव ,साधराम देवदास ,हेमंत निराला, कुमारीबाई सायतोड़े,सविता यादव पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *