रायपुर : राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में जानकारी देते हुए राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि आरोपित सेमरन मसीह को पकड़ा गया है। आरोपित फरवरी महीने से 14 वर्षीया नाबालिग से शारीरिक संबंध बना रहा था। बच्ची के मना करने पर आरोपित युवक उसे जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची डर कर अपने स्वजनों को इस घटना की जानकारी नहीं दे पाती थी। पीड़िता ने जब मामले की शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की तो पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पाक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया।
लूट की वारदात का आरोपित गिरफ्तार
खमतराई थाना क्षेत्र में चाकू टिकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खमतराई थाने में प्रवीण शर्मा ने लिखित शिकायत फर्ज करवाई है कि वह शनिवार रात काम से लौटकर फाफाडीह चौक से पैदल घर की ओर जा रहा था। इस दौरान प्रवीण के डीआरएम कार्यालय के नजदीक पहुंचते ही दो बेखौफ अपराधियों ने प्रवीण को चाकू दिखाकर उसका मोबाइल व जेब में रखी नगदी को लूटकर भागने लगे।

