रायपुर वॉच

उरला थाने में दो परिवार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुुंचे….. महिलाओं ने एक दूसरे को बाल पकड़कर पीटा, युवकों ने एक दूसरे पर चला दिया ब्लेड, बच्ची भी घायल

Share this

रायपुर : उरला थाने में दो परिवार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुुंचे। मामूली सी बात पर दोनों गुटों में ऐसी मारपीट हुई कि न महिलाएं बचीं न बच्चे। बात ऐसी बिगड़ी की ब्लेड से जानलेवा हमला किया गया। बुजुर्ग महिला के चेहरे पर पत्थर से वार किया गया। थाने में भी माहौल गहमा गहमी का ही रहा। पुालिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर केस दर्ज किया है। दोनों पक्षों के घायलों का पास के ही अस्पताल में करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी के बयान लेकर अब आगे की कार्रवाई करेंगे।

दो घंटे तक जारी रही जंग
उरला के पुरानी बस्ती इलाके में रहने 50 साल की गंगा घृतलहरे मजदूरी करती हैं। जो रोजी मिलती है परिवार पालने में खत्म हो जाती है। रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर पर बैठी खाना खा रही थी। तभी इसके बेटे जितेन्द्र धृतलहरे की मुहल्ले में रहने वाले विजय बंजारे के साथ कहासुनी हो गई। दोनों एक दूसरे को गालियां दे रहे थे। मना करने मां बाहर गई। तो विजय मां कुमारी बंजारे, बहन मंजू बंजारे ने गंगा के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। गंगा के बाल पकड़ कर कुमारी और उसकी बेटी मंजू ने पीटना शुरू कर दिया। विजय के भाई विष्णु बंजारे ने गली में पड़ा पत्थर उठाया और गंगा के चेहरे पर दे मारा। गंगा के छोटे बेटे ने उसे बचाया और घर के अंदर लेकर गया। घृतलहरे परिवार के लोगों ने इसके बाद बंजारे परिवार पर हमला कर दिया

मुझपर ब्लेड से हमला हुआ
बंजारे परिवार के विष्णु बंजारे ने घृतलहरे परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसने बताया कि गंगा के बेटे जितेंद्र घृतलहरे ने मेरे भाई विजय के साथ मारपीट की। इसके बाद गंगा, उसके परिवार की आरती धृतलहरे व पार्वती धृतलहरे ने मेरी बहन मंजू को पीटा। मैंने बीच-बचाव किया तो जितेन्द्र मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगा। ब्लेड से मेरे बाएं हाथ को काटने की कोशिश की और मैं चोटिल हो गया। उसने फिर मेरी बहन मंजू को पीटा और मेरी बच्ची सोनिया को भी मारा उसके पैर में चोट आई है। मुहल्ले के दूसरे लोगों ने बीच में दखल दिया तो विवाद थमा और मामला थाने पहुंचा। ये झगड़ा जितेंद्र और विजय के बीच कहासुनी के बाद शुरू हुआ। अब पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *