जानिसार अख्तर/अंबिकापुर : जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भीठी कला के ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को लिखित ज्ञापन। दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के महिला सरपंच के द्वारा कक्षा 5वी की फर्जी मार्कशीट बनवा कर इस्तेमाल किया गया है । एवं आदिवासी वर्ग का ले रही लाभ । पंच उप सरपंचों का आरोप है ,की महिला सरपंच, किसान जाती की है जिसे सामान्य वर्ग में रखा गया है ।और नगेसिया जाति का लाभ लेकर सरपंच पद पर आसीन है ।ग्रामीणों ने सरपंच पर कई भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाए हैं ।दरअसल जाती को लेकर लंबे समय से ग्रामीणों एवम पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम न्यायालय में सरपंच के खिलाफ एक परिवाद दायर भी किया है ।जिसका माननीय एसडीएम न्यायालय में प्रकरण प्रक्रियाधीन भी है ।आरोप में यह भी जिक्र किया गया है। कि सरपंच के द्वारा ग्राम सभा के दौरान, गांव के ही पत्रकार पर ,लाठी से हमला भी किया गया ,सरपंच गांव में भय का वातावरण भी निर्मित कर रही है ।सरपंच पर उचित उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए निष्पक्षता पूर्वक जांच कर ।ग्रामीणों ने कहा कि जिस कक्षा पांचवी के मार्कशीट को सरपंच के द्वारा एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है उसका गांव के ही व्यक्ति ने जिला शिक्षा अधिकारी से सत्यापन हेतु सूचना के अधिकार के तहत सत्यापित प्रतिलिपि मांग की थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जो सत्यापित प्रति मिली है उसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि 1993 में ना ही कोई इस नाम की कोई बालिका पड़ी है और ना ही दाखिल खारिज पर नाम है नाही वार्षिक अंकसूची पर ही नाम अंकित है प्राथमिक शाला लमगांव की प्रभारी प्रधान पाठिका ने भी पूरे दस्तावेजों की जांच कर कहा कर कहां कि हमारे यहां इस संबंधित नाम की कोई बालिका का नाम नहीं दाखिल खारिज में अंकित है ना ही वार्षिक प्रतिफल में ही अंकित है ग्राम पंचायत के उपसरपंच पंच एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सरपंच को पद से पृथक कर मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाए एवं सरपंच पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई।
- ← पंडो विशेष पिछड़ी जनजाति प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- कुंवरपुर निर्माणाधीन एनएच सड़क के बीचो बीच ट्रक फसने लगा घण्टो जाम यात्री बस सहित अन्य वाहने ने जाम में फंसी →