जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम कुंवरपुर के समीप 28व 29 अगस्त की दरमियानी रात निर्माणाधीन एनएच सड़क के बीचो बीच ट्रक फंसने से घंटों जाम लगा रहा यात्री बस सहित अन्य वाहने जाम में फंसे रहे तो वही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें रही। मिली जानकारी के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक निर्माणाधीन एनएच कुंवरपुर में मिट्टी दबने से सड़क के बीचो बीच फंस गया जिससे रात से ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई तो वही रात से सुबह तक जाम खुलवाने की जद्दोजहद प्रशासनिक जारी रही तो वही 29 अगस्त दोपहर में जाम खुलवाया गया और रास्ता क्लियर कराया गया गौरतलब है कि निर्माणाधीन एनएच कुंवरपुर के समीप आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं 28 व 29 अगस्त की दरमियानी रात से ही लगातार जाम की स्थिति बनी थी। जिससे बस में सफर कर रहे यात्रियों सहित आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल प्रशासनिक टीम के द्वारा जाम खुलवाया दीया गया है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन एनएच ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं के साथ-साथ जाम की स्थिति निर्मित होती है तो वही सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश के बावजूद एनएच ठेकेदार के द्वारा डायवर्सन सड़क के मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने मांग की है।
कुंवरपुर निर्माणाधीन एनएच सड़क के बीचो बीच ट्रक फसने लगा घण्टो जाम यात्री बस सहित अन्य वाहने ने जाम में फंसी
