अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिला अधिवक्ता संघ की नई कमेटी के नवीन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज रविवार को यथा समय संपन्न हो गया। इस सीधे-सादे सादगी पूर्ण समारोह के मुख्य अतिथियों में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, विधायक/ संसदीय सचिव शिशुपाल जी, केशकाल के विधायक संतराम नेताम जी, कांकेर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनेक सिंह औजला तथा अधिवक्ता संघ के पिछले कार्यकाल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित लगभग सारे ही वकील बंधु उपस्थित थे। उल्लेखनीय है, इस वर्ष के चुनाव में मात्र अध्यक्ष पद के लिए ही मतदान हुआ। शेष सभी पदों पर वकील बंधुओं ने आपसी सहमति से एक दूसरे की योग्यताओं एवं भावनाओं का आदर करते हुए निर्विरोध चुनाव करलिया,जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र दवे, उपाध्यक्ष,( वरिष्ठ) श्री संजय कुंभकार, उपाध्यक्ष (कनिष्ठ )श्रीमती रेखा निषाद, सचिव श्री डाकेश्वर सोनी, सह- सचिव श्री प्रेमसाहू ,कोषाध्यक्ष श्री वसंत ठाकुर ,ग्रंथपाल श्री लक्ष्मी नारायण खोब्रागढ़े ,सांस्कृतिक सचिव श्री अधीश्वर नेताम, क्रीड़ा सचिव सैयद एजाज़ अली ,इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में श्री सीताराम कुमेटी, उमेश यादव, कुमारी ऋचा ठाकुर तथा श्री अब्दुल ख़लील ख़ान । इन सभी ने नियमानुसार अधिवक्ता संघ के अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की । समारोह के समापन के अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र दवे ने सभी उपस्थित सज्जनों को धन्यवाद दिया तथा अतिथियों एवं वकील बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
- ← कुंवरपुर निर्माणाधीन एनएच सड़क के बीचो बीच ट्रक फसने लगा घण्टो जाम यात्री बस सहित अन्य वाहने ने जाम में फंसी
- नए कोतवाली प्रभारी दुबे की आते ही चोरों के मंसूबों पर अब लगने लगेगा विराम →