प्रांतीय वॉच

सुजुकी मोटर्स ने किया एनएमडीसी डीएवी आई.टी.आई के 38 छात्रों का चयन

Share this
  • कैंपस ड्राइव के तहत हुए हैं 135 छात्र शामिल

संदीप दीक्षित/बचेली : एनएमडीसी डीएवी आईटीआई, भान्सी की स्थापना वर्ष 2000 में 03 ट्रेड्स इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल और मैकेनिक डीजल ट्रेड्स के साथ स्थानीय युवाओं विशेषकर आदिवासी छात्रों को तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करने के लिए की गई थी। वर्ष 2010 में आईटीआई ने दो नए ट्रेड्स-फिटर और वेल्डर प्रारंभ किए गए थे, एनएमडीसी डीएवी आईटीआई में 05 ट्रेड्स में कुल 210 सीट्स हैं । पिछले 04 वर्षों में एनएमडीसी आईटीआई ने नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं जिसमें आधारभूत संरचना, नये उपकरण और मशीनो की स्थापना करना एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। यही कारण है की वर्ष 2018 में क्रिसिल कंपनी द्वारा भारत शासन के आदेश पर भारत की समस्त आईटीआई की रैंकिंग की थी जिसमें एनएमडीसी डीएवी आईटीआई को छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक एवं देश में इक्कीसवी रैंक प्रदाय की थी।

पिछले तीन वर्षों में एनएमडीसी आईटीआई ने और भी अधिक प्रगति की है। अतः यदि उक्त रैंकिंग दोबारा की जाती है तो एनएमडीसी आईटीआई भारत की प्रथम पाँच आईटीआई में शामिल हो सकती हैं । इसी कड़ी में एनएमडीसी बचेली एवं आईटीआई के प्रयासों से इस वर्ष एनएमडीसी डीएवी आईटीआई, भान्सी में दिनांक- 28/08/2021 को सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर प्लांट, गुजरात के द्वारा ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया l सुजुकी मोटर्स द्वारा बस्तर क्षेत्र में केवल एनएमडीसी डीएवी आईटीआई, भान्सी में ही यह कैंपस ड्राइव आयोजित की गयी है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस उपाध्याय (डीजीएम सीएसआर एवं सीसी, बचेली) थे l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया l सुजुकी मोटर्स की ओर से श्री दिलीप कुमार पात्रो द्वारा कंपनी की स्थापना, कंपनी के उत्पादों, उत्पादन क्षमता, कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, वेतन तथा चयन प्रकिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l
अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि श्री एस. उपाध्याय द्वारा विभिन्न उदहारण देकर उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के समय में कार्य स्थल की दूरी कोई बाधा नहीं हैं, कई लोग अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा इत्यादि जैसे देश जो कि भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर हैं जाकर नौकरी कर रहे हैं l अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा की किसी भी नौकरी में शुरुआती दौर में वेतन कम ही रहता है, हमें अपनी कार्य क्षमता, कार्य स्थल अनुशासन और अनुभव के आधार पर ही उच्च पद एवं अच्छा वेतन मिलता है। उन्होंने प्लेसमेंट में सम्मिलित होने आये हुए उम्मीदवारों से उनके भविष्य, माता पिता एवं समाज की अपेक्षाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की ताकि सभी उम्मीदवार मानसिक रूप से इस प्लेसमेंट के लिए तैयार हो सकें और तथा अधिक से अधिक संख्या में कंपनी में चयनित हो सकें । उपरोक्त सम्बोधन के बाद सभी उम्मीदवार चयन के प्रति उत्साहित एवं प्रतिबद्ध दिखे।

इस कैंपस ड्राइव में वर्ष 2016-2021 सत्रों में विभिन्न जिलों की आईटीआई से फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर ट्रेड में पासआउट 135 उम्मीदवार शामिल हुए l जिसके लिए अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित थीl चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर हुईl जिसमें 38 उम्मीदवार चयनित हुए l चयनित उम्मीद्वारों को कंपनी के द्वारा कुल मानदेय रूपए 20100 /- प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा तथा रियायती दर पर रहने एवं खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी l चयनित उम्मीदवारों को एनएमडीसी बी.आई.ओ.एम बचेली कॉम्प्लेक्स के सीजीएम श्री पी.के. मजूमदार द्वारा उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी हैं l संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा जानकारी दी गई कि भविष्य में और कंपनियों को आईटीआई भांसी में प्लेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों का चयन हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके l संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएमडीसी प्रबंधन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *