विकास अग्रवाल/खरसिया। खरसिया डभरा मुख्य मार्ग की सड़क बेहद खराब हो जाने से आवागमन बंद सा हो गया था ट्रेलर जैसे बड़े बड़े वाहन भी चलते चलते पलटने लगे थे इस मार्ग में इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे मानो ये गड्ढे हर पल मौत को दावत दे रहे हो बारिश के दिनों में सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी इसके लिए जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेकर आरकेएम पवारजेन को इस सड़क की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिया। लगभग बंद हो चुके खरसिया डभरा के इस मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण के लिए राजनीति पार्टी सहित आमजन ने समय समय पर धरना प्रदर्शन किया जिससे जिला प्रशासन ने आश्वासन स्वरूप तत्काल आरकेएम पवारजेन उच्चपिंडा को इस सड़क की मरम्मत करने की जिम्मेदारी दी। आरकेएम पावर प्लांट को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर तत्काल इस मार्ग की मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया। पहले भी समय समय पर आरकेएम द्वारा इस सड़क की मरम्मत की थी। उच्चपिंडा में स्थित आरकेएम ने कोरोना काल के भयानक दौर में भी अपने आसपास के गांवों में लोगों की मदद कर मानवता का परिचय दिया। खरसिया डभरा मुख्य मार्ग की सड़क लगभग खत्म होने की कगार पर थी आरकेएम पवारजेन द्वारा दो पोकलेन एक जेसीबी सहित कई गाड़ियों से इस सड़क की मरम्मत कर इसको जीवन देने की कोशिश कर रहा और गुणवत्ता के साथ इसकी मरम्मत कार्य कर रहा।
खरसिया डभरा मुख्य मार्ग की गुणवत्ता युक्त मरम्मत कर रहा आरकेएम
