पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाठा में आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी मन की बात में आज खेल के प्रति युवाओं की सहभागिता सहित जल संरक्षण संवर्धन की बात माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कही गई जिसमें लोग आगे भी आ रहे है। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहीं जाने वाली मन की बात को आज 29 अगस्त को ग्राम हरदीभाटा के ग्राम पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने ध्यान से सुना मोदी जी के द्वारा खेल के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी साथ ही स्वच्छ भारत अभियान एवं जल संरक्षण जल संवर्धन के विषय को लोगों ने ध्यान से सुना एवं 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए लोगों को विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी निभाने एवं खेल के प्रति उत्साहित रहने व खेलों को बढ़ावा देने के लिए लोगों ने संकल्प लिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि हमारे देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलो पर युवा की सहभागिता हो इस दिशा लगातार प्रयासरत है और राष्ट्रमंडल खेलो के साथ साथ राज्यों मे भी खेलो का विस्तार हो इसके लिये खेल मैदान का विस्तार किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम पंचायत हरदीभाटा सरपंच श्रीमती दुलिया ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप, बूथ अध्यक्ष हरीश यादव, चेतन पटेल, डिडन गोस्वामी, टिकेंद्र निर्मलकर, राजकुमार सोनवानी, केशव पटेल, गोवर्धन साहू, मनोज निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर, विष्णु देववंशी, दुष्यंत पटेल, कोमल पटेल, श्याम लाल पटेल, श्यामा विश्वकर्मा सहित अनेक ग्रामीण जन व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- ← खेल शारीरिक ढांचे को मजबूत बनाने का सर्वोत्तम उपाय : रंजना साहू
- जन्माष्टमी पर नहीं फूटेगी दही-हांडी, सरकार का आदेश →