प्रांतीय वॉच

महिला को गाली देने अभद्र टिप्पणी करने व मारपीट करने पर नामजद शिकायत दर्ज

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : गांव सरखोर निवासी एक महिला की शिकायत के आधार पर उसे गालियां देने, अभद्र टिप्पणी करने व मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ लवन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम सरखोर की रहने वाली पीडित महिला ने गांव के ही व्यक्ति वासू सतनामी के खिलाफ नामजद अभद्रता पूर्वक गाली-गलौज करने व मारपीट करने को लेकर लवन चौकी में शिकायत दर्ज करायी है। पीडि़त महिला की शिकायत है कि वह 27 अगस्त को गांव के आजाद चौक सरखोर से होकर किनारा दुकान में सामान खरीदने के लिए जा रही थी। तभी गांव का आजाद चौक के पास बैठकर वासु सतनामी अन्य लोगों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था तथा अभद्रता पूर्वक गाली गलौज कर रहा था। जिसे सुनकर पीडि़ता ने कहा कि गाली-गलौज क्यों कर रहो तो वासु सतनामी पीडि़ता को डराते धमकाते हुए कहने लगा कि तुम कौन होती हो मुझे मना करने वाली कहते हुए पीडि़ता को अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा धक्का देकर चौरा में गिरा दिया। जिससे पीडि़ता के सिर में चोंट लगी है। पीडित महिला की शिकायत पर लवन पुलिस ने वासु सतनामी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *