रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा परिक्षेत्र नेवनारा, हसदा द्वारा शारदा एनर्जी एवं मिनरल्स लि० द्वारा ग्राम नेवनारा में प्रदुषित उद्योग लगाने के अवैधानिक प्रयासों के विरोध में नेवनारा में 09 अगस्त से ” रोका- छेका आंदोलन का शंखनाद किया था और आज 26 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल,राज्यपाल, उद्योग मंत्री, सचिव पर्यावरण संरक्षण मंडल के नाम “”ज्ञापन “कलेक्टर बेमेतरा संदीपन भोस्कर को दिया गया। जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता श्री अनिल दुबे,इंजी.अशोक ताम्रकार जागेश्वर प्रसाद साथ में अरुण परगनिहा, टी.आर. पाल, बम्हानंद वर्मा रामभगत साहु,दिलीप माहेश्वरी हसदा,उदयराम साहु, नेमसिंह साहु, नेवनारा राजेश डहरिया हसदा,भक्तु पाल,जामवंत परगनिहा, दयालु नायक, अकोली चन्द्रप्रकाश साहु बेरला(कला) टिकेन्द्र परगनिहा,देवादा. हेमधर गगन परगनिहा बोहारडीह विकास परगनिहा सुरहोली सहित क्षेत्र के पचासों लोग ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आज जिलाधीश को सौपा ।
नेवनारा हसदा परिक्षेत्र में लगने वाले नये उद्योगों को रोकने एवं औद्योगिक प्रदूषण से क्षेत्र को बचाने के लिए जिलाधीश बेमेतरा को किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
