प्रांतीय वॉच

उम्मीदः दुकानों के आवंटन से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, राहतः सड़क होगी चौड़ी, पार्किंग के लिए मिलेगी जगह

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों के आवंटन का रास्ता बहुत जल्द साफ होनें जा रहा है। आवंटन को लेकर नगर पालिका ने कवायद षुरू कर दी है। आवंटन होनें से सबसें बड़ी राहत पुराना बस स्टैंड में हैवी टैªफिक से मिलेगी। क्योंकि हाई स्कूल की सीमा से लगकर बनें स्थाई दुकानों में अस्थाई ठेला-खोमचा लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदार स्थानांतरित हो जाएंगे। जिससें अस्थाई ठेला हट जाएंगे व मेन रोड काफी चौड़ी हो जाएगी। सीएमओ यमन देवांगन के अनुसार दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया काफी लंबे समय से लटकी हुई है। इसलिए आवंटन के लिए कागजी कार्रवाई षुरू कर दी गई है। सीएमओ की मानें तो पुराना बस स्टैंड व करबला चौक के दुकानों को वर्तमान में अस्थाई दुकान में व्यवसाय करनें वालों को आवंटित किया जाएगा। वहीं सतबहिनी मंदिर मार्ग व रेलवे चौक के दुकानों के लिए मंगाएं गए आवेदनों में से पात्रों की सूची निकालकर लॉटरी सिस्टम से बांटे जाएंगे। इससे बेरोजगारों को भी व्यवसाय षुरू करनें का अवसर मिलेगा। अंडरब्रिज निर्माण के बाद सतबहिनी मंदिर से ही आवाजाही हो रही है तथा नवरात्र पर्व में भी रौनक होनें से व्यवसाय का लाभ बेरोजगारों को मिलेगा। लंबे समय से व्यापारी व दुकानो के लिए आवेदन करनें वालें बेरोजगार आवंटन की उम्मीद लगाएं बैठे है।
इन जगहों पर बनी दुकानों का होना है आवंटनः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सतबहिनी मंदिर मार्ग, पुराना बस स्टैंड, करबला चौक व रेलवे चौक में दुकानों का निर्माण किया गया है। सभी जगहों के आवंटन की प्रक्रिया एक समान है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाना है। पुराना बस स्टैंड में वर्तमान में व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को प्राथमिकता देनी है। कई बार षहर के बेरोजगारों से फॉर्म मंगाएं गए लेकिन आवंटन की प्रक्रिया को आगें ही नहीं बढ़ा।
आवंटन से पालिका की आय में भी होगा इजाफाः दुकानों के आवंटन से नगर पालिका के आय में भी सीधे तौर पर इजाफा होगा। क्योंकि 7 वर्शों से निर्माण के बाद आवंटन नहीं हो पाया है। देखरेख के अभाव में दुकानें खंडहर होनें लगी है। ऐसे में आवंटन के बाद व्यवसाय प्रारंभ होगा और नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि होगी। क्योंकि कोरोनाकाल में रोप-वे बंद होनें से पालिका की आय में खासा प्रभाव पड़ा है। इसलिए अब राजस्व बढ़ानें वालें स्त्रोत पर काम करना होगा।
सड़क होगी चौड़ी व पार्किंग के लिए मिलेगा स्थान-दुकानों के आवंटन के बाद सबसें अधिक फायदा पुराना बस स्टैंड में टैªफिक समस्या से मिलेगी। यहां पर अस्थाई दुकानें हटेगी और सड़क काफी चौड़ी हो जाएगी। बसों को पार्किंग के लिए भी स्थान मिलेगा। इसलिए आवंटन की प्रक्रिया को जल्द षुरू करनें के लिए कवायद षुरू हो गई है। पुराना बस स्टैंड में दुकान हटनें के बाद आम लोगों को भी गाड़ियां खड़ी करनें के लिए जगह मिल जाएगा तथा स्टैंड में लगनें वालें जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी।
दुकानों का आवंटन किया जाना हैः देवांगन- नगर पालिका सीएमओ यमन देवांगन ने बताया कि दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया के लिए कवायद षुरू हो गई है। आवंटन से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *