प्रांतीय वॉच

15 साल तक छत्तीसगढ़ न डोला था, न अड़ा था बस विकास आगे बढ़ा था: दयालदास बघेल

Share this

संजय महिलांग/नवागढ़ : छत्तीसगढ़ में इन दिनों काँग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री दिग्गज राजा टी.एस सिंहदेव के बीच मुख्यमंत्री की खुर्सी को लेकर ढाई – ढाई साल के फार्मूले में जमकर दोनों गुटों के समर्थकों में नारेबाजी व वाद विवाद चल रहा है दोनों गुटों में अपने नेता भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के खुर्सी में यथावत रखने व दूसरे गुट के अपने नेता टी.एस बाबा को मुख्यमंत्री के खुर्सी में बैठाने के लिए जमकर प्रयास चल रहा है जिसमे दोनों गुटों के समर्थकों व दिग्गजों के द्वारा दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक भी चला जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ आगमन पर कहा कि ऐसी कुछ बात नई है विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई वही स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने बयान दिया की परिवर्तन ही स्थाई है फैसला आलाकमान के पास जिसमे छग के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने बयान जारी कर कहाँ की 15 साल तक छत्तीसगढ़ न डोला था न अड़ा था बस विकास आगे बढ़ा था आज छत्तीसगढ़ को याद आ रहे हैं तरक्की व समृद्धि व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के 15 साल कांग्रेस पार्टी को नहीं जनता वापस मांग रही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार विकास करने वाली सरकार वैसे काँग्रेस पार्टी के नेताओं से छत्तीसगढ़ की बाग – डोर न समहाली जा रही है तो इस्तीफा दे दे मुख्यमंत्री , मंत्री , व सभी विधायक या उपचुनाव करा के देख ले जनता के दिलों में क्या है ढाई साल तक कर्जा में प्रदेश को डुबाने वाली सरकार है भूपेश सरकार कर्जा लेंने के दौर अभी भी यथावत विकास कम बात ज्यादा करने वाली सरकार है भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता,नौजवान, माताएं, बहने सब पस्त हो चूंकि है तो वहीं कांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री,विधायक मस्त हो चुके है और मस्त होने के बाद खुर्सी की जंग जारी है प्रदेश के गावो में न विकास है न गरीबों की सुध है किसान परेशान है , युवा बेरोजगार है , प्रधानमंत्री आवास में राज्य सरकार का लोगो तक पहुंचाने में रोक है,किसान आत्महत्या कर रहें है कागजों में विकास का खेल चल रहा है मौके में सब खाली है और ये विकास का लॉलीपॉप दिखाने अपने आलाकमान को छत्तीसगढ़ बुला रहें है या (नगरनार प्लांट को दिखाने) यह सोचनीय है दुर्भाग्यजनक है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *