- सबमर्सिबल पम्प के चोर को तत्काल किया है गिरफ्तार पिछले कई दिनों से हो रहा है चोरियों में मिल सकती हैं अच्छी ख़बर
अक्कू रिजवी/कांकेर : पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने सबमर्सिबल पम्प की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है की आदर्श नगर निवासी सलीम मेमन ने थाना कांकेर में दिनांक 27/08/21 को रिपोर्ट दर्ज़ कराया है कि प्रार्थी के राजा पारा स्थित मकान से 10000 रुपये कीमत का सबमर्सिबल पंम्प कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 217/21 धारा 454 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था प्रार्थी ने संदिग्ध की कैमरा फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था कायमी पश्चात संदिग्ध दीपक देहारी पिता स्व मंगलराम निवासी श्यामनगर से पूछताछ किया गया जिसने अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी दीपक देहारी पिता मंगल राम देहारी उम्र 28 निवासी श्याम नगर कांकेर के कब्जे से चोरी किया हुआ सबमर्सिबल पम्प जप्त किया गया आरोपी को दिनांक 28/08/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना कांकेर की कार्यवाही।