दुर्ग : जिले में पुलिस ने 27 टन सरिया को ट्रेलर सहित लेकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ट्रेलर और सरिया चुराने से पहले बकायदा उसकी रेकी की थी। इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में शहर के 50 सीसीटीवी खंगाले तब जाकर आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार हुआ है। वहीं उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरी कार्रवाई भिलाई के खुर्सीपार पुलिस ने की है। पुलिस ने आरोपियों से सरिया समेत कुल 1 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है। दरअसल, 27 अगस्त की रात 9 बजे ट्रेलर ड्राइवर डबरा पारा चौक ट्रांसपोर्ट नगर में सरिया से लदी ट्रेलर को खड़े करके अपने घर चला गया था। इसके बाद वो अगले दिन सुबह 10 बजे वापस उसी जगह पर पहुंचा जहां उसने ट्रेलर खड़ी की थी, लेकिन वहां पर ट्रेलर नहीं खड़ी हुई थी। उसने इस बात की जानकारी तुरंत ट्रेलर मालिक अमित सिंह को दी। इस पर अमित ने तुरंत ही खुर्सीपार थाना में केस दर्ज करवा दिया और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।
ट्रेलर का हो गया एक्सीडेंट
पुलिस ने शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस न एक -एक कर करीब 50 कैमरे खंगााले तब पता चला कि एक ट्रेलर पुलगांव होते हुए अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गई है। पुलिस की टीम फौरन ही निकुम के लिए निकल गई। यहां जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि निकुम गांव के अंदर ही एक ट्रेलर दुर्घनाग्रस्त हो गई है और हाइड्रा गाड़ी उसे निकालने में लगी हुई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत वहां मौजूद विक्की वर्मा और यश चौरे से पूछताछ शुरू की। तब विक्की ने बताया कि उसने ही ट्रेलर चोरी किया है।
बिना चाभी चल रही थी ट्रेलर
विक्की ने बताया कि उसने यश के साथ सरिया को 42 हजार रुपए प्रति टन बेचने का सौदा किया था। इसके लिए उसने ट्रक की रेकी शाम 5.30 बजे ही कर ली थी। विक्की ने यह भी बताया कि उसे ये भी पता था कि ट्रेलर बिना चाबी के चालू हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर उसने ट्रेलर को चोरी किया था। विक्की भी खुर्सीपार का रहने वाला है। उसने बताया कि यश ने उसे निकुम आने के लिए कहा था यहां से वो दोनों सरिया को बेचने के लिए निकलने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों से ट्रेलर, 27 टन सरिया, हाइड्रा गाड़ी और एक बुलेट बरामद की है। गिरफ्तार किया गया यश रायपुर का रहने वाला है।