बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन मैं खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुकमा के द्वारा सक्रिय खेल दिवस के अवसर पर आज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर में युवा जागृति क्लब सुकमा व दोरनापाल के बीच लंबे अन्तराल के बाद फुटबॉल मैच खेल का आयोजन किया गया इस फुटबॉल खेल आयोजन का उद्घाटन युवा नेता मा कवासी हरीश अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा तथा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सुकमा के द्वारा डांस व फुटबॉल किक मारकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की उपस्थिति से कवासी हरीश ने कहा अनुशासन का जीवन व खेल दोनों में महत्व है आगे बढ़ने के लिए अनुशासन शिढ़ी का काम करती है जबकि राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए तथा कठिन परिश्रम अनुशासन व समर्पण से ही अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है । आज के फुटबॉल मैच को 1-0 से युवा जागृति क्लब सुकमा की टीम ने दोरनापाल को हराकर जीता विजेता टीम की ओर से एकमात्र गोल मनीष सिंह ने दागा l आयोजन के समापन समारोह पुरस्कार वितरण में युवा मंडल अध्यक्ष सरपंच रिंकू दास व अन्य दर्शन व खिलाड़ी उपस्थित रहे अंत में आयोजन महत्वपूर्ण समय की उपस्थिति के लिए अतिथियों का आभार विरूपाक्ष पुराणिक जिला खेल अधिकारी सुकमा ने दिया l
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर में युवा जागृति क्लब सुकमा व दोरनापाल के बीच फुटबॉल मैच खेल का किया गया आयोजन
