मुरैना: उज्जवला योजना का दूसरा चरण (2.0) अगले महीने से शुरू हो रहा है। दूसरे चरण की उज्जवला योजना के लिए चुने जाने वाले हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया इस बार तीखी रहेगी। जिनके घर में फ्रिज, बाइक जैसी सुख सुविधा की सामग्री होगी ऐसे परिवारों को गरीब नहीं माना जाएगा। इसीलिए ऐसे परिवारों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि 2016 से उज्जवला योजना का शुरू हुई थी। पहले चरण में उन परिवारों की मुखिया महिला के नाम निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, जिनके नाम 2011 की जनगणना में गरीबों की सूची में थे। उज्जवला योजना 2.0 में जरूरतमंद परिवार का चयन के लिए 14 बिंदु तय किए गए हैं। इसके तहत हितग्राही को 14 बिंदुओं का एक घोषणा पत्र भरकर देना होगा। इसके बाद ही गैस कनेक्शन जारी हो पाएगा। योजना में केवल महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन फ्री में दिए जाएंगे। परिवार की समग्र आईडी में दर्ज किसी भी व्यक्ति के नाम से उज्ज्वला या नॉर्मल गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। ऐसे परिवार जो अलग हो गए हैं। और उनके परिवार में पहले से उज्ज्वला गैस कनेक्शन हैं तो ऐसे परिवार को भी इस योजना में गैस कनेक्शन दिया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए उनको पिछले गैस कनैक्शन के ग्राहक नंबर देना होंगे।
घर में ये है तो नहीं आएगा उज्जवला सिलिंडरः घर में रेफ्रीजरेटर, परिवार में सरकारी कर्मचारी हो, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन है तो ऐसे हितग्राहियों को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लैंडलाइन फोन, परिवार के किसी सदस्य की 10 हजार रुपए से ज्यादा मासिक आय, परिवार का मुखिया आयकरदाता है, प्रोफेशनल टैक्स चुकाते हो तब भी गैस सिलिंडर का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।