रायपुर : बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ने से बढ़ने लगी गर्मी व उमस से शनिवार को लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बने है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। बताया जा रहा है कि मानसूनी तंत्र के फिर से सक्रिय होने से शनिवार 28 अगस्त को मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिरेगी। शुक्रवार सुबह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में धूप-छांव का खेल रहा। दोपहर बाद हालांकि बादल छाने व हवाएं चलने से मौसम अच्छा हुआ और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ेंगे। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से मध्य छत्तीसगढ़ ही रहेगा। इस साल प्रदेश में मानसून पांच दिन पहले आने के बाद भी अभी तक मानसून की बेरुखी के चलते बारिश हुई है और बहुत से क्षेत्रों में सूखे के भी हालात है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है। पूर्वी छोर थोड़ा दक्षिण की ओर आ चुका है। इसके साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रबल होकर निम्न दाब के रूप में उसी जगह पर शनिवार 28 अगस्त को परिवर्तित होने की संभावना है।