रायपुर वॉच

बलौदाबाजार: दुकान पर पहुंचकर महिलाएं मारने लगी डंडे, फिर बुरी तरह प‍िटीं, क्या है Viral Video की कहानी…

Share this

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ का दो वीडियो इनदिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि एक महिला को आरोपी बीजेपी नेता बालों से घसीट कर बुरी तरह पीट रहा है. दरअसल, बलौदाबाजार के सिमगा में बीजेपी नेता ने अपने ही दोस्त की पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दे दिया. बीजेपी पार्षद ने वाहियात बातें कही और महिला पर संबंध बनाने का दबाव बनाया. इससे गुस्साई महिला ने बीजेपी पार्षद को चप्पलों से पीट दिया. पार्षद की चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बाद भी बीजेपी नेता की बेशर्मी नहीं रुकी और वह फिर से अपने दोस्त की पत्नी के पीछे पड़ गया और मैसेज भेजने लगा. इससे नाराज होकर महिला अपनी सहेली को लेकर बीजेपी नेता की दुकान पहुंच गई. इसके बाद दुकान पर मौजूद बीजेपी नेता के साथियों और खुद भाजपा नेता ने महिला और उसकी सहेली को बेरहमी से पीटा.

30 सेकंड का वीड‍ियो हो रहा वायरल

इस पिटाई का 30 सेकंड का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमे आरोपी बीजेपी नेता पीड़िता को बाल पकड़कर घसीटता और बेरहमी से पीटता दिख रहा है.

वीड‍ियो में द‍िख रहा है ऐसा सीन

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि मह‍िला, बीजेपी पार्षद को कुछ समझाती है तो वहां मौजूद लोग वीड‍ियो बनाने लगते हैं. तब मह‍िला भी यह यह कहती है क‍ि बना वीड‍ियो बना…तब पार्षद अंगुली द‍िखाकर कहता है क‍ि ज्यादा नाटक मत कर…मह‍िला कहती है चुप रह…अंगुली क‍िसे द‍िखा रहा है…एक दूंगी खींचकर…

तब वहां वीड‍ियो बना रहा एक शख्स कहता है क‍ि मारकर द‍िखा. इसके बाद मह‍िला साथ में लाए डंडे का पकड़ती है और फ‍िर पार्षद को डंडे से मारने लगती है. चार डंडे पड़ते ही पार्षद डंडे को छुड़ाकर गाली देते हुए मह‍िला को पीटने लगता है. वहीं वीड‍ियो बना रहे शख्स कहता है कि बहुत बढ़‍िया…एक नंबर…इतने में उस का साथी भी दूसरी मह‍िला को बाल घसीट-घसीट कर मारने लगता है.

एक ग‍िरफ्तार, दूसरे की तलाश

एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 452, 334 के तहत एक आरोपी पिंकू देवांगन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भाजपा नेता सूर्यकांत ताम्रकार फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *