- प्राथमिक शाला कोनारी मे शिक्षक पदस्थ करने की नारेबाजी सौपा गया ज्ञापन
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : लंबे समय से शिक्षक की मांग कर रहे कोनारी के ग्रामीणों ने गुरूवार को टैक्टर में लाउडस्पीकर बांध वरिष्ठ आदिवासी नेता भोजलाल नेताम के नेतृत्व में मैनपुर पहुंच शिक्षा कार्यालय का घेराव करते शिक्षक की व्यवस्था करने मांग करते रहे। वरिष्ठ आदिवासी नेता भोजलाल नेताम के नेतृत्व में बीईओं कार्यालय का घेराव करने पहुंचे पालको को जब पता चला कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे नही है तो तो ग्रामीण भडक उठे ग्रामीणों ने कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दो दिन पहले ही हम ग्रामवासियों द्वारा सूचना दिया गया था, कि 26 अगस्त को शिक्षक की मांग को लेकर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय पहुचेगे लेकिन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जान बूझकर कार्यालय से गायब हो गये जिसे नाराज ग्रामीण महिला पुरूष और स्कूली बच्चों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट में बैठ गये और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आदिवासी नेता भोजलाल नेताम ने कहा कि कोनारी के पालक व बच्चे कई वर्षो से शिक्षक की मांग कर रहे लेकिन लंबे समय बाद भी यहां एक शिक्षक की व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नही कराया गया है जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है शिक्षा को लेकर सरकार के बड़े बड़े योजनाएं आदिवासी क्षेत्रो तक नही पहंुंच पा रही है आदिवासी पिछडी जनजाति कमार आदिवासी, भुंजिया बच्चे स्कूल पढाई करने जा रहे है लेकिन उनके लिए न तो शिक्षक की व्यवस्था और न ही स्कूल दो दिन पहले ही हम लोग विकासखण्ड शिक्षा आर.आर.सिंह को अवगत करा दिये थे कि गुरूवार को ग्राम कोनारी के ग्रामीण कार्यालय पहुचकर शिक्षक की मांग करेगे लेकिन बीईओं ने ग्रामीणों के मांग को ठुकराते हुए और ग्रामीणेां की समस्या को जान बुझकर नजर अंदाज करते हुए कार्यालय से गायब हो गये, जो इस आदिवासी क्षेत्र के लेागो के साथ अन्याय है श्री नेताम ने कहा कि कोनारी में लंबे वर्षो से एक मात्र शिक्षक पांच कक्षाओं को पढा रहा है कोनारी का प्राथमिक शाला भवन पुरी तरह जर्जर हो गया है, कब टुटकर गिर जाये, कभी भी छात्र छात्राओं को अप्रिय घटना घट सकती है इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया। शाला विकास समिति अध्यक्ष परमेश्वर मरकाम ने कहा कि कोनारी के पालक हर साल शिक्षक की मांग को लेकर धरना देते है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भी कोनारी मे न तो शिक्षक की नियुक्ति हुई है और न ही पदस्थापना किया जा रहा है यहां पदस्थ एक शिक्षक के द्वारा संपूर्ण कक्षा का गुणवत्ता पूर्वक अध्यापन कार्य नही हो पा रहा है प्राथमिक शाला कोनारी में एक शिक्षक की आवश्यकता है। पालको के मांगो को देखते हुए धरना प्रदर्शन की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को दी गई, जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर तत्काल मैनपुर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के बी.आर.सी.सी यशवंत बघेल धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के पास पहुचकर उनसे आवेदन लिया, और जल्द ही शिक्षक व्यवस्था करने की बात कही तथा पुरे मामले से जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को अवगत कराया, जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दिनों के भीतर शिक्षक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीणो में गुस्सा शांत हुआ और ग्रामीणों ने बी.आर.सी सी यशवंत बघेल को ज्ञापन सौपकर लौट गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी नेता भोजलाल नेताम, शाला समिति के अध्यक्ष परमेश्वर मरकाम, युवराज नेताम, पदमलाल नेताम, प्रताप मरकाम, केशव मरकाम, संजय देवंशी, महेश मरकाम, महेन्द्र नेताम, टीकम नागंवशी, नाथुराम यादव, गौकरण नागेश, चिंताराम मरकाम, गोपीराम यादव, सुकचन्द्र मरकाम, तीज कुमार मरकाम, मीना बाई मरकाम, नयन कुंवर, खोलूराम कोमर्रा, रमिका बघेल, नर्मदा बाई, लक्ष्मी बाई, मीना बाई, गोस्वामी नेताम, भावेश ओटी, मोहन मरकाम, खेमसिंह सहित बडी संख्या में ग्राम महिला पुरूष छात्र छात्राए उपस्थित थे।