प्रांतीय वॉच

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर महंगाई भत्ते सहित लंबित 14 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर महंगाई भत्ते सहित लंबित 14 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें 25 से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर विरोध कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। और यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो 3 तारीख को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे ।प्रदेश सहित ब्लॉक तहसील सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के द्वारा भारी उत्साह देखा जा रहा है। सभी काला पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि एक ही प्रदेश में अलग-अलग महंगाई भत्ते मिलने से उनमें भारी आक्रोश है ।जब तक सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती तब तक कर्मचारी अब आंदोलन करने को बाध्य होंगे।काली पट्टी बांधकर पूरे तखतपुर ब्लॉक में कर्मचारी नरेश दुबे जितेंद्र शुक्ला हिमाचल साहू संतोष पांडे मिनाज खान रश्मि मिश्रा हूप सिंह जे डी कुजूर मीनाक्षी शर्मा अंजनी साहू अहिल्या धुर्वे करुणा बलिराम सूर्यवंशी कामिनी गुप्ता मीनाक्षी बनर्जी संदीप ध्रुव गिरधारी वैष्णव हीरा दास मेरस जे आर कश्यप शामिल है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *