प्रांतीय वॉच

विधायक संतराम नेताम ने स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया

Share this
  • विधायक ने पहली से आठवीं तक के छात्रों को पुस्तक बाँटा

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम गुरूवार को केशकाल के कन्या शाला में अस्थायी रूप से संचालित किए जा रहे स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समस्त कक्षाओं में जाकर बच्चों से मुलाकात करते हुए उनकी पढ़ाई के सम्बंध में बातचीत करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हुए भविष्य में आईएएस व आईपीएस बनने की बात कही। वहीं बच्चे भी विधायक को अपने बीच देखकर काफी उत्साहित नजर आए। विधायक संतराम नेताम ने विद्यालय स्टाफ से विद्यालय विकास संबंधित सुझाव भी मांगे। शासकीय कन्या शाला की प्रभारी प्राचार्या द्वारा शासकीय शौचालय व सायकल स्टैंड निर्माण कार्य की मांग रखी जिस पर विधायक ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया ।

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि आज हमने केशकाल के स्वामी आत्मनांद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने आये थे। हमने कक्षा 1- 8वीं तक के बच्चों को पुस्तक वितरण भी किया, साथ ही प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम जी के द्वारा शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना से पूरे प्रदेश के साथ साथ केशकाल विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक में भी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए हमने विद्यालय स्टाफ व अधिकारियों से चर्चा की है साथ ही हम समय समय पर निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, पार्षद यासीन मेमन, खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मंडावी, एबीईओ माखनलाल कोमरा, बीआरसी प्रकाश साहू, नोडल अधिकारी मनोज डडसेना, तुलसी गुप्ता व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *