दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए जाने पर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हो रही चोरी की संगीन वारदात पर अंकुश लगाकर क्षेत्रीय लोगों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास एवं जागरूकता को बनाए रखने के लिए जैजैपुर पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस उद्देश्य पर अमल करते हुए जैजैपुर पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वही इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनहरन सोनवानी पिता नुतन उम्र 40 वर्ष जैजैपुर निवासी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.08.2021 से 23.08.2021 के दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा घर मे लगे ताले को लोहे के राड से तोडकर घर अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 133/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल विवेचना पताशाजी में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्री बी एन मीणा (भा.पु से) के दिशा निर्देश, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा (रा.पु.सेवा) के मार्गदर्शन एवं अनु0 अधिo पुलिस सक्ती के नेतृत्व में विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर जैजैपुर निवासी अब्दुल खांन पिता मोहम्मद सफील उम्र 25 वर्ष व ग्राम गलगलाडी निवासी बुधराम चंद्रा पिता रितलाल उम्र 34 वर्ष से घटना के संबंध मे पूछताछ किया जो दोनो मिलकर प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से 02 जोडी के चांदी के पायल कुल वजनी 33 तोला किमती 28000 रूपये व नगदी 800 रूप्ये व 01 लोहे का राड कुल जुमला 28800 रूपये को पेश करने पर दिनांक 27.08.2021 को जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटना घटित करना पाये जाने से दिनांक 27.08.2021 को विधिवत गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना उसके परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उनि सनत कुमार भने, प्र0 आर0 185 कन्हैया कंवर , आर0 क्रमांक 937 जयराम बिझवार, 484 देवनाराण चंद्रा, 523 अश्वनी जयशवाल, 907 घनश्याम टंडन 694 संतोष गबेल,108 प्रहलाद सोनवाने, 265 विशाल सोनी महीला आर0 528 दुलेश्वारी कंवर का सराहनीय योगदान रहा।
सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

