देश दुनिया वॉच

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, नाम को लेकर लोगों से मांगे सुझाव

Share this

लखनऊ : योगी सरकार द्वारा जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद शुरू कर रहे हैं. पार्टी का नाम क्या हो, उसका उद्देश्य और स्वरूप तय करने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं. नई पार्टी के संबंध में अमिताभ ठाकुर ने दो ट्वीट करने के बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे अयोध्या और गोरखपुर यात्रा के निकट आने और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करते ही मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया है. अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु और जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गए परामर्श, राय, मंतव्य और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद हमने साथियों संग मिलकर नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद प्रारंभ की जा रही है.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं, बल्कि आपकी अपनी पार्टी है. अपनी इस पार्टी का नाम, उद्देश्य, स्वरूप तय करें. कृपया अपने सुझाव, राय, मंतव्य व्हाट्सएप नं० 9453537746 (विक्रांत पाण्डेय)/ 8546004154 (लक्ष्मीकांत सिंह)/ 7905120351 (नीरज यादव) पर अविलम्ब भेजें.’

UP: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की है.
इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आने व नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर से नज़रबंद. अजीबोगरीब स्थिति! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों है सरकार?’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *