रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, कांग्रेस विधायकों को दिल्ली में एकत्रित करने का मतलब साफ है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के लिए संकट गहराता चला जा रहा है। कांग्रेस में सीएम के ढ़ाई-ढ़ाई साल के फॉर्मूले की बातें जो चल रही थी, केंद्रीय नेतृत्व ने उसे धरातल पर लाने की प्रक्रिया प्रांरभ कर दी है। कांग्रेस द्वारा एयरपोर्ट पर जिस तरह से नारेबाजी की जा रही थी वह इसका स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा, उसकी प्रतिक्रिया साफ दिख रही है कि अब विधायकों को लामबंद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों की बैठक लेकर उन्हें दिल्ली के लिए किया जा रहा रवाना है इसका मतलब साफ है कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह शक्ति के रूप में खड़े होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। सीएम भूपेश ने दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, कल वेणुगोपाल जी का मेरे पास मैसेज आया था। आज राहुल जी से मुलाकात हो सकती है। उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कप्तान बनने वाले बयान पर सीएम भूपेश ने कहा, मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है।विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल ने कहा, यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है। मुझे ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं है। मुझे दिल्ली बुलाया गया है और मैं दिल्ली जा रहा हूं।
कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व CM रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- संकट गहराता जा रहा है
