- पी डब्ल्यू डी प्रभारी और ए ई ने दिया तात्कालिक ब्यवस्था का आश्वासन
आशीष जायसवाल/रायगढ़ : वार्ड क्रमांक 32 फटहामुड़ा राधिका रेसीडेंसी तालाब के पीछे के निवासियो ने उनके क्षेत्र के विकराल समस्या राधिका रेसीडेंसी और मोहल्ले के बदबूदार पानी के जमाव के निकासी की तत्काल ब्यवस्था कराने निगम में ज्ञापन दिया, महापौर और आयुक्त की अनुपस्थिति में एम आई सी मेम्बर पी डब्ल्यू डी प्रभारी विकास ठेठवार एवं ए ई यज्ञा सिदार को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया।क्षेत्रवासियों ने बताया कि राधिका रेसीडेंसी और मोहल्ले भर के पानी से नाली जाम हो जाता है,जिसके निकासी की कोई उचित व्यवस्था नही है,और वहां पानी जाम हो जा रहा है,अब मच्छरों के आतंक देखकर लगता है कि डेंगू न फैल जाए,सांप और चूहे से तो वार्डवासी अत्यधिक परेशान है ही।पत्र देने वार्ड के अंशू राजपूत,तरणजीत भाटिया,युवराज सिंग,संतोष राजपूत सिंग,,डबलू सोनकर,मानू राहुल,आशु,दीपक महंत,मनीष अशोक,करिशा सिंग चिंटू एवं वार्डवासी शामिल रहे।वही निगम के एम आई सी सदस्य रमेश भगत,पार्षद श्यामलाल साहू,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव उपस्थित रहे l एम आई सी सदस्य पी डब्ल्यू डी प्रभारी विकास ठेठवार ने बताया कि उक्त क्षेत्र की समस्या के लिये पहले भी निरीक्षण कर देखा गया है पानी निकासी हेतु नाले के लिये प्राक्कलन बनाने कहा गया है ।जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी,बर्तमान व्यबस्था के लिये वार्ड के सम्बंधित इंजीनियर को निर्देशित किया गया है। ए ई यज्ञा सिदार ने बताया कि यह मामला ई ई सर के जानकारी में है उस क्षेत्र के पानी निकासी हेतु नाले का स्टीमेट बनाया जा रहा है शोकफीट का टेंडर हो चुका है,अभी तात्कालिक रूप से जे सी बी से सफाई कर एक साइड से पानी के बहाव को निकाला जाएगा,