मुंगेली : मुंगेली में भौकाल वाले शराबी मास्टर जी को सस्पेंड कर दिया गया है। मास्टर नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद सामने बैठे सरपंच और प्रधान पाठक को ट्रांसफर को लेकर धमकी भी दे डाली थी। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग (PWD) के गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ करने के मामले में दो टीचरों को भी निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की ओर से लोरमी ब्लॉक के लाखासार शासकीय स्कूल में पदस्थ टीचर कन्हैयालाल पनागर को जारी आदेश में कहा गया है कि सरपंच के निरीक्षण में 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे अनुपस्थित मिले। अगले दिन 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल किया और न्यूज में प्रसारित किया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। सरपंच हलधर सिंह वर्मा शिकायत मिलने पर स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। नशे में धुत होकर टीचर कन्हैलाल दोपहर में स्कूल आए। सरपंच ने कारण पूछा तो बोले कि जो करना है कर लो- ‘वीडियो बना लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। किसी ने माई का दूध पीया है तो गांव लाखासर से उनका ट्रांसफर करवा कर दिखाए। लोरमी स्थित PWD गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ मामले में DEO सतीश शर्मा ने बघर्रा प्राथमिक स्कूल में पदस्थ अकत ध्रुव और गुनापुर स्कूल में पदस्थ गिरीश राजपूत को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में DEO ने कहा है कि दोनों टीचरों ने अनाधिकृत रूप से गेस्ट हाउस में प्रवेश किया और कमरे में रखे फर्नीचर व खिड़की के कांच तोड़ दिए। उनके इस कृत्य से विभाग की छवि को धूमिल हुई।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को पार्टी का शोकॉज नोटिस
तोड़फोड़ के मुख्य आरोपी लोरमी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव को पार्टी जिलाध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। इसमें पार्टी की छवि को धूमिल करने की बात कही गई है। साथ ही समयावधि में संतुष्ट जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आगे रिपोर्ट भेजते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।
खाना नहीं देने पर शिक्षकों के साथ मिलकर किया था हंगामा
रेस्ट हाउस के प्रभारी अमन शर्मा के मुताबिक लोरमी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव अपने साथी अकत ध्रुव और गिरीश राजपूत के साथ सोमवार रात करीब 8.30 बजे रेस्ट हाउस पहुंचे। रात में खाने की व्यवस्था करने के लिए दबाव बनाने लगे। आरोप है कि प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से भोजन व्यवस्था की परमिशन लेने की बात कही गई, तो ब्लॉक अध्यक्ष ने रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 1 में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

