रायपुर : छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा विभाग की सहायक प्राध्यापक की अंतिम चयन सूची गुरुवार को जारी कर दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा भौतिक, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, फॉरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और एनाटॉमी के सहायक प्राध्यापकों के कुल 45 पद विज्ञापित किए गए थे। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार आयोजन किया गया था। साक्षात्कार के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है। जारी परिणाम के अनुसार सहायक प्राध्यापक रेडियो डायग्नोसिस में शुभकीर्ति अग्रवाल, श्रेयस जायसवाल, मनीष कुमार मेश्राम, मुकेश पटेल का चयन हुआ है।रेडियोथेरेपी में राजेंद्र प्रसाद पटेल व हेमू टंडन का चयन हुआ है। फॉरेंसिक मेडीसिन में भोज कुमार साहू व किशोर ङ्क्षसह ठाकुर का चयन हुआ है। पैथोलॉजी में अनुभव चंद्राकर, वनिता भास्कर, शंकर मार्शल टोप्पो व काजल चंद्राकर का चयन किया गया है। माइक्रोबायोलॉजी में नीजा मोंगा व सुचिता नेताम का चयन हुआ है। फामाकजेलॉजी में टीकाम सिंह धु्रव व फिजियोलॉजी में मनीष कुमार मार्तण्डेय का चयन हुआ है।बायो केमेस्ट्री में तृप्ति बरादिया व विभा टंडन का चयन हुआ है। एनाटॉमी में कुशल चक्रवर्ती, अवनिाश थवाईत व मंजलता गनवारे का चयन हुआ है। सहायक प्राध्यापक चिकित्सा भौतिक के लिए 2 पदों के लिए साक्षात्कार हेतु किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है।
CGPSC: सहायक प्राध्यापक चिकित्सा विभाग की अंतिम सूची जारी
