- चालीस वर्ष पुराने सड़क को जोतकर उगाया फसल,
- आवागमन हुआ बाधित, आक्रोशित ग्रामीणों ने त्रिकुंडा थाने में की शिकायत
आफ़ताब आलम/बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में दबंगई का एक नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दबंग ने करीबन चालीस वर्ष पुराने सड़क को जोतकर उसमे धान लगा दिया है जिससे आवगमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। सड़क जोतकर धान लगाए जाने से आक्रोषित ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर युक्त आवेदन त्रिकुंडा थाना प्रभारी को देकर अतिक्रमण हटाने तथा दोषी व्यक्ति पर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के चलखी पारा में गांव के ही रहनेवाला रामजी यादव ने अपना दबंगई दिखाते हुए लगभग चालीस वर्ष पुराने ग्रामीण सड़क को जोतकर को जोतकर धान का फसल लगा दिया है। जिससे आवगन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस सड़क में अतिक्रमण किये जाने से त्रिकुंडा पलगी के सैकड़ो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अतिक्रमण के दौरान ग्रामीणों ने काफी विरोध भी किया था परंतु दबंग ने किसी की नहीं सुनी और सड़क को जोतकर धान का पौधा लगा दिया। सड़क पर किये अतिक्रमण किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी की परंतु किसी ने इस पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिससे संदेह होता है कि कहीं जनप्रतिनिधयों के ही सह पर अतिक्रमण तो नहीं किया जा रहा है? अंततः आक्रोषित ग्रामीणों में सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर युक्त आवेदन त्रिकुंडा थाने में देकर सड़क पर किये गए अतिक्रमण को अति सीघ्र हटाने तथा दोषी व्यक्ति पर करवाई की मांग की है।

