रायपुर वॉच

’मैक में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग पर कार्यशाला

Share this

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जे.सी.आई रायपुर मैक यूनाइटेड के द्वारा एक प्रभावशाली ट्रेनिंग प्रोग्राम अपने मेंबर्स के लिए आयोजित किया गया। यह शानदार ट्रेनिंग प्रोग्राम एक गतिशील वह बहुमुखी हस्ती जे.सी सेन सी.ए अमिताभ दुबे, पूर्व जोन प्रेसिडेंट एवं नेशनल ट्रेनर जे.सी.आई इंडिया के द्वारा ली गई।
प्रशिक्षक ने मेंबर्स को अपने अंदर के डर से कैसे उभरे उसकी सलाह दी साथ ही साथ दूसरों के सामने आत्मविश्वास के साथा अपने आपकों प्रस्तुत करना सिखाया गया। मेंबर्स के बीच स्टेज फीयर हटाने के लिए एक एक्टिविटी करायी गई। जहां पर प्रत्येक मेंबर को स्टेज पर बुलाकर उनसे विभिन्न विषयों पर भाषण देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि जिंदगी हमेशा हमें एक मौका देती है और हमें उस मौके को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
जिंदगी में कुछ पाने के लिए हमें निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए परफेक्ट प्लानिंग एवं दृढ निश्चय से हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। एक अच्छे स्पीकर बनने के लिए हमें आईने के सामने खड़े होकर किसी ना किसी विषय पर बोलने का अभ्यास करते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मेंबर्स में एक अलग ही जोश व आत्मविश्वास देखा गया। यह कार्यक्रम के बाद लगभग सभी मेंबर्स के अंदर से स्टेज फीयर का भय निकल गया। इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग सेशन में मेंबर्स को अपनी क्रिएटिविटी एवं लीडरशिप क्वालिटी को उभारने का मौका मिला। यह क्वालिटी मेंबर्स के आने वाले समय में जॉब प्राप्त करने में सहायक रहेंगे। यह कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं डॉ ज्योति जनस्वामी प्राचार्या के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की चेयरमेनशिप मैक यूनाइटेड के प्रेसिडेंट जे.सी स्पर्श लखिना द्वारा की गई ,जहां अतिथि परिचय जे.सी सुदीप सिंह द्वारा पढ़ा गया ,जे.सी उमंग जैन इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर थी और धन्यवाद ज्ञापन जे.सी प्रेक्षा सोंडागर द्वारा दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *