बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कवासी हरीश ने गंजेनार, गुडरा, चिपुरपाल, रेड्डीपाल, में किया जल जीवन मिशन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन। कवासी हरीश ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2023 तक राज्य के हर घर में मुफ्त नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इस मिशन में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर के मान से जल की आपूर्ति की जानी है, छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का काम एक अभियान के रूप में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के हर एक परिवार को शुद्व पेयजल मिले। एवं पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए लंबे समय तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की नरवा विकास योजना में वाटर रिचार्जिंग का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष महेश्वरी बघेल जी,जिला पंचायत सदस्य राजू राम नाग जी,जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवली बाई नाग जी, जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान जी,छिंदगढ़ सरपंच संजना नेगी जी,ब्लाक अध्यक्ष कोसा पदामी जी पूर्व जनपद अध्यक्ष सुकालू राम नाग, भरत राम बघेल, जनपद सदस्य लखमा गोरे नाग, गंजेनार सरपंच देवा राम, चिपुरपाल सरपंच सोमाराम नाग,बुधराम बघेल, विजय नाग, धर्मेंद्र सिंह चौहान, गंगाराम, बामन,सलमान खान,मनीष, संतोष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद।
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष ने गंजेनार, गुडरा, चिपुरपाल, रेड्डीपाल, में किया जल जीवन मिशन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
