आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेचने का कार्य कर रही है जिसके विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पुर्ण चंद पाढ़ी (कोको) के आह्वान पर बलरामपुर जिला प्रभारी सहस्त्रांसु पाठक एवँ बलरामपुर ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजस्सम नजर के मार्गदर्शन में प्रदेश युकां सहसचिव पूर्णिमा सेमरिया एवं बलरामपुर जिला युवा कांग्रेस महासचिव मुदस्सिर ईराकी के नेतृत्व में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कुसमी स्थित बस स्टैण्ड चौक में युवा कांग्रेस द्वारा नारेबाजी कर निजीकरण व बढ़ती महँगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस बलरामपुर जिला सचिव सद्दाम खान, जिला कार्यकारणी सदस्य सलमान खान,नगर अध्यक्ष मोनू रहमानी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता,सुनील सेन ब्लॉक उपाध्यक्ष, संध्या प्रजापति,ब्लाक महासचिव सतवंत यादव,ब्लाक सचिव सशीत कुजूर, मुक्तेश कुजूर नीरज यादव, ब्लॉक संयोजक इमरोज अंसारी, सुहैल भोलू, ओसामा आलम, याकूब खान, मोबिन अंसारी,सोनू खान, मुज्जफर खान, उमर,सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सरकारी संपत्ति बेचने के विरोध में बलरामपुर युवा कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन

