- श्याम भक्तों ने की जोरदार स्वागत की तैयारी
रायपुर। श्री श्याम प्रचार सेवा समिति द्वारा खाटूधाम से फाल्गुन माह(मार्च 2021) में प्रारभ हुई श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दिव्य दर्शन देश भर के भ्रमण पर निकली है ,इस परिप्रेक्ष्य में अखण्ड ज्योत का 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रांत में प्रवास हुआ है, तय मार्ग वाले शहरों से आगे बढ़ते हुए यह 27 अगस्त शुक्रवार को प्रात: 11 बजे कुम्हारी टोल नाका से अखंड ज्योत रायपुर में प्रवेश करेगी, वहाँ से टाटीबंध, जी ई रोड, गीता नगर, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी होते हुए श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन पहुंचेगी।
प्रदेश प्रभारी सौरभ अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि शाम को 5.30 बजे से स्वागत एवँ सकीर्तन का आयोजन किया गया है जो रात्रि 9.30 बजे तक चलेगा, फिर यात्रा 28 तारीख को बागबाहरा होते हुए पिथौरा के लिए रवाना हो जाएगी। रायपुर प्रवेश पर टोल नाका से लेकर स्वागत मार्ग पर जोरदार स्वागत की तैयारी स्थानीय श्याम भक्तों की ओर से की गई है।
यह यात्रा श्री श्याम प्रभु की प्रेरणा से जयपुर से व्यास कुमार गिरिराज जी शरण की अगुवाई में कोरोनकाल में दिवंगत हुए देशवासियों की आत्मा की शांति हेतु पूरे देश में भ्रमण करने के पश्चात वापस श्याम खाटू धाम पहुंचेगी।