चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। केन्द्रीय विद्यालय, चिरिमिरी में 19 अगस्त से प्रारम्भ हुए संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न हुआ | इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय द्वारा श्लोक पाठ, कथा वाचन, संस्कृत प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया | कार्यक्रम के अंतिम दिन संस्कृत का महत्त्व, सौन्दर्य एवं इसकी प्रासंगिकता विषय पर एक संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार, शरद साहू, मनोज परदेशी, पीयूष मिश्रा, डा. विनीता पाण्डेय, श्री महेश बेदरे द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए | समापन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जे. के. खाखा द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा संस्कृत के अध्ययन हेतु प्रेरित किया गया | कार्यक्रम का संयोजन रजित जैन ने किया और आभार प्रदर्शन अंकित जैन के द्वारा किया गया |
केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में संस्कृत सप्ताह समारोह का हुआ समापन
