चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन को स्थानीय महिलाओं का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है इस संबंध में संघर्ष समिति द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल में बैठने वालों की संख्या भी निर्धारित कर के रखी है लेकिन आंदोलन से जुड़ने वाली तथा क्रमिक भूख हड़ताल में बैठने वाली महिलाओं के द्वारा उस संख्या को पार करके ज्यादा से ज्यादा बैठने से संघर्ष समिति को जहां नैतिक बल मिल रहा है वही उत्साह में भी भारी भरकम इजाफा हुआ है संघर्ष समिति के मंच पर आज आंदोलनकारी के रूप में बैठने वालों में रेखा महंत श्यामा देवांगन सबित्रा खनूजा बॉबी कोराम बिमिका विश्वास रही है वही चिरमिरी मे 17 अगस्त से आरम्भ हुए इस क्रमिक भूख हड़ताल मे श्रीमती शिखा सोनी, किरण यादव, खुशबू गुप्ता, सुलोचना रविंदर कौर, नसीम अशरफी, सुनीता खटीक, रेशम त्रिपाठी, कदम कुवर, छवि महेश्वरी, रुक्मणी मानिकपुरी ने मंच पर आंदोलनकारियों के रूप में क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ चुकी हैं ।
जिला मुख्यालय बनाओ क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन में महिलाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन
