प्रांतीय वॉच

जेल में पति राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी बोलीं- हर मोमेंट को एन्जॉय करना चाहिए

Share this

नई दिल्ली : पिछले महीने जुलाई से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का परिवार मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए हैं. इन पर पोर्न फिल्म बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा इस केस में की सस्पेक्ट हैं. लगभग एक महीने बाद शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सेट पर वापसी की है.

शिल्पा ने शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को जज कर रही हैं. इंटरनेट पर एक्ट्रेस के सेट के अंदर जाते हुए के विजुअल्स सामने आए थे. अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हर व्यक्ति को लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय करना चाहिए और उसे जीना चाहिए. शिल्पा ने एक किताब की फोटो साझा करते हुए लिखा, “हम अपनी जिंदगी में पॉज बटन को नहीं दबा सकते हैं. हर दिन काउंट होता है. फिर चाहे हम अपने मुश्किल समय में हों या फिर अच्छे समय में. कई बार हमें वक्त पर चीजें छोड़ देनी चाहिए जब हम स्ट्रेस महसूस करते हैं. हमारी जिंदगी चलती रहती है, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. हमारे पास केवल एक टाइम ही तो है, बाकी कुछ नहीं है. इससे अच्छा है कि हम हर मोमेंट को जिएं, जिससे हमारे हाथ से समय न निकल सके.”

शिल्पा शेट्टी पोस्ट
शिल्पा ने आगे लिखा कि हमें हर मोमेंट जीना चाहिए. बता दें कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इस समय टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आ रही हैं. शमिता काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *