संतोष ठाकुर/बिलासपुर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ कलम रख मसाल उठा के चरणबद्ध आंदोलन में शामिल है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले लंबित 16प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर 25 से 31 अगस्त तक कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे हैं। यदि मांग पूरी नहीं होती है तो कर्मचारी 3 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के पूरे प्रांत से व्याख्याता और प्राचार्य 25 अगस्त से काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे हैं इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दे रहे है। आंदोलन को लेकर के व्याख्याता संघ प्रदेश के हर जिले में तैयारी कर रखा है और जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में सभी जिले से व्याख्याता और प्राचार्य आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। इस आंदोलन मे सुरेश अवस्थी, गोवर्धन झा ,सी के वर्मा ,के के शर्मा , मोती चंद्र राय, वेदराम पात्रे ,आर सी नामदेव , रमाकांत पांडे ,नरेन्द्र पर्वत, संजय चन्द्राकर, अभय मिश्रा , मनिक मिश्रा ,के के शर्मा ,माधो सिंग राजेश पांडे, डा नीरज वर्मा सहित जिला से सभी शामिल हो रहे हैं।
14 सूत्री मांगों को लेकर 25 से 31 अगस्त तक कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध के तहत छग व्याख्याता संघ कलम रख मसाल उठा के चरणबद्ध आंदोलन में शामिल हुए

