- अजित जोगी छात्र संगठन के आयुष विश्विद्यालय प्रभारी नजीब अशरफ के नेतृत्व में आज टीकाकरण वेक्सीनेटर द्वारा रायपुर chmo ऑफिस का घेराव करते हुई chmo मीरा बघेल को ज्ञापन सौपा
रायपुर : अजित जोगी छात्र संगठन के आयुष विश्विद्यालय के प्रभारी नजीब अशरफ ने बताया के छत्तीसगढ़ में कोरोना समय मे स्वास्थ्य सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले टीकाकरण वेक्सीनेटर के कर्मचारी 7 माह से अपनी सेवायें दे रहे है सभी अपना काम तन मन से कर रहे है इसी बीच 25-8-21 को राज्य शासन की तरफ से एक अजीबो-गरीब आदेश जारी किया गया जिसमें राज्य शासन द्वारा कहा गया कि अगर टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण के लिये लोग नही आते तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी वेक्सीनेटर के वेतन व भत्ते में कमी की जायेगी व उनका भुगतान भी नही किया जायेगा । छत्तीसगढ़ नर्सिंग संघ के अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने बताया कि राज्य सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिये इस प्रकार की आदेश निकाल रही है योगेंद देवांगन ने कहा कि अगर राज्य सरकार ये आदेश 48 घंटो में वापस नही लेती तो सभी वेक्सीनेटर द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नजीब अशरफ़, योगेंद्र देवांगन, तरुण सोनी, सोनू गुप्ता,भूमिका साहू,संगम खोबरागड़े, ओसिन टोपने,सुमन चौहान,नम्रता पॉल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।