- तीन महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ हैं शक्ति स्वरूपा महिला अधिकारी
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर: क्षेत्र के लगभग सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार और गैरजिम्मेदाराना कार्यों से त्रस्त क्षेत्रिय लोगों को अब नारी शक्ती स्वरूपा अधिकारियों से न्याय की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों पर तरह तरह के आरोप लगते रहे हैं चाहे वो पुलिस विभाग के द्वारा अपराधियों से लेनदेन कर छोड़ दिया जाना हो या शासकीय अस्पताल के अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट बनाया जाना या कृषि विभाग द्वारा किसानों के हक के सामाग्रियों का गबन किया जाना या शिक्षा विभाग द्वारा अपने ही कर्मचारियों से स्थानान्तरण के बदले पैसे माँगना या राजस्व विभाग द्वारा लेनदेन कर फ़र्जी रजिस्ट्री किया जाना हो या महिला बाल विकास द्वारा फ़र्जी जाँच पंचनामा प्रस्तुत करना या फ़िर खाद्य विभाग द्वारा धान और चावल की खरीदी बिक्री में आमजन और शासन को चूना लगाना और ऐसे ही अन्य विभाग जहाँ पद पर बैठे अधिकारियों के कारगुजारियों से जनता परेशान हो चुकी है और उनका कानून और न्याय व्यवस्था से विश्वास लगभग उठ चुका है ।
*एसडीएम रेना ज़मील, नायबतहसीलदार चन्द्रशिला जायसवाल और प्रभारी सीईओ रोमा श्रीवास्तव से उम्मीद।*
प्रजातंत्र में राजतंत्र चलाने वाले अधिकारियों से रुष्ठ लोगों को ऐसे में क्षेत्र के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन तीनों महिला अधिकारियों से अपनी समस्याओं के निदान होने की उम्मीद बँधी है । सभी विभागों में शिकायत और अपनी माँग प्रस्तुत करने वाले लोगों का कहना है कि काश ये अधिकारी पूर्व पदस्थ अधिकारियों की तरह ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही न बरतें और न्याय के लिए तरस रहे लोगों को कम से कम इनके रहते न्याय मिल सके हैं, अब देखना यही है कि क्या इनके जैसे आईएएस ,आईपीएस अधिकारियों के रहते क्षेत्र के विभागीय कार्यालयों व अधिकारियों के कार्यप्रणाली में कुछ सुधार हो पाता है या पूर्व की भाँति उसी ढर्रे पर चलेगा।

