रायपुर : RTPCR New Rules: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लिए गए 99 फीसदी हवाई यात्रियों की आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने निगेटिव बताई है, लेकिन यात्रियों के लिए बड़ी समस्या यह है कि यह रिपोर्ट उन्हें उनके मोबाइल पर सही समय पर नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से यात्रियों को अन्य शहरों में यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों की रिपोर्ट ज्यादातर निगेटिव मिली है।
माना एयरपोर्ट में 24 अगस्त से वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट से छूट मिल चुकी है, लेकिन पहले डोज वाले यात्रियों को सैंपल देना होगा। 8 अगस्त से नए नियमों के अंर्तगत जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उन्हें भी आरटीपीसीआर सैंपल के लिए कहा जा रहा था। हालांकि यह नियम अब बदल चुका है, लेकिन आरटीपीसीआर सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट में लेटलतीफी की समस्या बनी हुई है। ऐसे यात्रियों को रायपुर से बाहर जैसे मुंबई, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, बंगलुर, हैदराबाद आदि शहरों की यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन मैनेजर से शिकायत
बीते दिनों कुछ यात्रियों ने माना एयरपोर्ट में एयरलाइंस कंपनियों के स्टेशन मैनेजर से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट सही समय पर नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है यात्रियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। यात्री विभागीय वेबसाइट से भी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। गलत नंबर होने की वजह से भी यह समस्या आ सकती है।
पहले डोज वाले रोजाना 100 से ज्यादा यात्री
माना एयरपोर्ट से सफर करने वाले रोजाना 100 से अधिक ऐसे यात्री मिल रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ही लगवाई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नियमों के मुताबिक ऐसे यात्रियों को एयरपोर्ट में ही आरटीपीसीआर का सैंपल देना होगा। सैंपल देकर उन्हें जाने की इजाजत दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें रिपोर्ट भेजी जाएगी।
विमान यात्रियों में 2 फीसदी की गिरावट
विमान यात्रियों की संख्या में बीते हफ्ते के मुकाबले 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 9 से 15 अगस्त के बीच 27032 विमाना यात्रियों ने सफर किया था, जो कि 16 से 22 अगस्त के बीच घटकर 26568 रह गई। 2 फीसदी की गिरावट के साथ बीते हफ्ते कुल 274 विमानों की आवाजाही रही।