Sunday, January 18, 2026
Latest:
रायपुर वॉच

जे.एस.पी.एल. का शोरूम रायपुर में, उपयोगकर्ताओं को प्रोडक्ट क्वालिटी भी बताई जाएगी

Share this

रायपुर: नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रायपुर के तेलीबांधा में अपना विशेष शोरूम खोला है, जहां लोगों के उपयोग में आने वाले अनेक उत्पाद जैसे जिन्दल पैंथर सरिया, सीमेंट, स्ट्रक्चरल स्टील और स्टील के अन्य ग्रेड की नुमाइश की जाएगी। इस दौरान जेएसपीएल के उत्पादों की क्वालिटी के बारे में भी ग्राहकों को बताएगा जाएगा कि इनके इस्तेमाल से वे कितने सुरक्षित और आश्वस्त महसूस करेंगे। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जेएसपीएल ने अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्टील मार्ट आउटलेट की अवधारणा पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत शोरूम खोलकर लोगों तक जेएसपीएल के क्वालिटी उत्पादों की जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि वे अपनी पसंद के उत्पादों की बुकिंग कर सकें। इसके साथ ही ग्राहकों को बताया जाएगा कि वो प्रोडक्ट बाकी से अलग और अधिक विश्वसनीय कैसे है। शोरूम उद्घाटन के अवसर पर रायपुर मशीनरी डिवीजन के बिजनेस हेड श्री नीलेश टी. शाह, श्री पारस शर्मा, श्री सूर्योदय दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *