संदीप दीक्षित/बचेली: फग्गन सिंह कुलस्तें, केंद्रीय इस्पादत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार ने आज 25.08.2021 को एनएमडीसी लिमिटेड के हैदराबाद स्थित मुख्याालय का दौरा किया। मंत्री महोदय ने कंपनी के सीएमडीए निदेशकगण एवं वरिष्ठ् अधिकारियों के साथ बैठक में एनएमडीसी के कार्य निष्पामदन की समीक्षा की। श्री कुलस्तेक ने कहा कि एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से है तथा यह इस्पानत निर्माताओं को कच्चेन माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में इस्पाठत उद्योग की सबसे महत्वापूर्ण कड़ी है। उन्होंतने एनएमडीसी द्वारा सुस्थिर तथा उत्ततरदायित्वापूर्ण खनन के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्हों ने एनएमडीसी की विस्तार परियोजनाओं की विशेष रूप से जानकारी ली तथा एनएमडीसी को उसके सीएसआर संबंधी व्यापक कार्यों के लिए बधाई दी। इससे पूर्व एनएमडीसी के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने मंत्री महोदय का स्वाागत किया तथा बताया कि श्री कुलस्तें का एनएमडीसी मुख्याोलय में दूसरी बार आगमन हुआ है। उन्होंरने मंत्री महोदय को एनएमडीसी के कार्य निष्पोदन एवं चालू परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया तथा यह आश्वोस्त किया कि उत्पानदन एवं उत्पाओदकता में वृद्धि के लिए एनएमडीसी द्वारा सर्वोत्तमम प्रयास किए जा रहे हैं।
- ← फील्ड भ्रमण के दौरान स्कूलों का भी निरीक्षण करने कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
- अरपा में उतरे CIMS के हड़ताली कर्मचारी: उग्र आंदोलन की चेतावनी, अस्पताल में भटकते रहे मरीज, न जांच हो रही, न मरीजों की भर्ती →