कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर द्वारा रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष पर जिला बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और पुलिस परिवारों को राखी बांधकर इस पर्व में उनके साथ मनाया l सामाजिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाने वाली लायंस क्लब वसुंधरा की महिला क्लब ने पुलिस परिवार को जिस प्रकार करोना काल के समय अपनी पूरी जवाबदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए देखा है उनका उत्साहवर्धन के लिए राखी पर्व पर उनके कलाइयों में राखी बांधकर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी इस अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा महिला क्लब की अध्यक्ष अर्चना तिवारी सचिव तरुणा शर्मा कोषाध्यक्ष वायला सिंह पूर्व अध्यक्ष चांदनी सक्सेना पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम वह महिला क्लब की अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे
लायंस क्लब वसुंधरा ने पुलिस परिवार के साथ पर्व मनाया
