आफ़ताब आलम/बलरामपुर : त्यौहारों के सीजन में नकली खोवा कि मिठाइयां बिक रही बाजारों में,, मुनाफाखोरी के लालच में लोगों कि जिंदगी से व्यापारी खेल रहे है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में होटलों में जब खाद्य विभाग कि टीम दुध खोवे से बने मिठाइयों कि सैंपल जांच करने पहुंची तो हड़कंप मचा, होटल व्यवसाई तत्काल अपना दुकान छोड़कर भाग गए। हालांकि टीम ने कई दुकानों में दबिश देकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। बड़े पैमाने पर मिलावटी नकली मिठाई और खाद्य सामग्री बेचने कि शिकायत अधिकारियों को मिली थी फुड एवं सेफ्टी अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए होटलों सहित मिठाई कारखाना कि जांच की है |
मिलावटी मिठाइयां बेचकर लोगों की जिंदगी से खेल रहे होटल व्यवसाई, फुड विभाग के छापा मार कार्यवाही से घबराए दुकानदर अपनी दुकान छोड़ भागे
![](https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2021/08/af-13.jpg)