यामिनी चंद्राकर/छुरा : आदिवासी विकास खंड छुरा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 के ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम विजयपुर में नवनिर्मित शीतला भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कोरोना काल, लाँक डाउन के कारण लोकार्पण कार्य रुका हुआ था जिसे आज 15 जुलाई को शीतला माता पहुचानी के दिन नव निर्मित भव्य शीतला भवन का लोकार्पण किन गया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता देवरी पंचायत के सरपंच अशोक ठाकुर ने किया। विशेष अतिथि बतौर थानू राम सोनवानी पंच खरखरा, उपसरपंच गौरी बाई ठाकुर देवरी,ग्राम प्रमुख तिहार साह ठाकुर,दुलार सिंहा सेवक राम ठाकुर, ज्ञान साह ठाकुर उपस्थित थे। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के प्रयास से समग्र विकास योजना से 6.50लाख की स्वीकृति पर बनी शीतला भवन का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि माता शीतला शांति और शीतलता की देवी है। हमारे आदिवासी के पूर्वजों का मानना है किया स्वास्य की देवी है। किसी को गलवा व माता आने पर शीतला मंदिर से मिट्टी, ठंडाई पानी लाकर लागानै से ठीक होते हैं व सुख संबृध्धी का कामना करने की मान्यता चली आ रही है। । । तब कोई आधुनिक चिकित्सा पद्धति का निर्माण नही हुआ था ।लेकिन आज हमे किसी की देन व सहयोग को नही भूलना चाहिए। सरपंच अशोक ठाकुर ने सभी ग्राम वासियों को माता पहुचानी की बधाई दी व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख जनों में नीलू नेताम, ओम नागेश, रामेश्वर सिंहा,सबे राम नागेश, देशीयता, मनी राम, ओम प्रकाश, सुनार, मुगेश्वरी, अमृत बाई, अशोक, राम बाई लीला बाई मनी राम, सहित बडी़ संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे
- ← भोजली महोत्सव तोरवा में आज से
- गरियाबंद जिला में कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले दो सचिव के परिवार को मिली अनुकम्पा नियुक्ति →